Tuesday, September 17, 2024
HomeBollywoodSridevi: एक करोड़ रुपये फीस लेने वाली पहली हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री...

Sridevi: एक करोड़ रुपये फीस लेने वाली पहली हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री रहीं श्रीदेवी (Sridevi)

Sridevi:बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफूल और टाइलेंटड दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) का आज जन्मदिन है। 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के छोटे से गांव मीनमपट्टी में जन्मी श्रीदेवी (Sridevi) ने मात्र 4 साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिए थे। श्रीदेवी (Sridevi) ने अपने सिने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उस दौर में हर किसी के सिर पर श्रीदेवी (Sridevi) का जादू चढ़ा हुआ है। उनका स्टारडम कुछ इस कदर था कि उस दौर में श्रीदेवी (Sridevi) सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री थीं।

Sridevi:बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफूल और टाइलेंटड दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) का आज जन्मदिन है। 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के छोटे से गांव मीनमपट्टी में जन्मी श्रीदेवी (Sridevi) ने मात्र 4 साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिए थे। श्रीदेवी (Sridevi) ने अपने सिने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उस दौर में हर किसी के सिर पर श्रीदेवी (Sridevi) का जादू चढ़ा हुआ है। उनका स्टारडम कुछ इस कदर था कि उस दौर में श्रीदेवी (Sridevi) सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री थीं।

श्रीदेवी (Sridevi) हिंदी सिनेमा की ऐसी पहली अभिनेत्री रहीं जो एक करोड़ रुपये फीस लेती थीं। यूं तो श्रीदेवी (Sridevi) ने साल 1979 में सोलहवां सावन फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें पहचान जितेंद्र के साथ साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म हिम्मतवाला से मिली थी। इस फिल्म के बाद तो श्रीदेवी (Sridevi) ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी।

हिंदी, मलायलम और तेलुगू भाषाओं में मिलाकर श्रीदेवी (Sridevi) ने 300 फिल्मों में काम किया। एक इंटरव्यू में खुद बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने कहा था कि उन्हें श्रीदेवी (Sridevi) के साथ काम करने से डर लगता था। उनका मानना है था कि वो श्रीदेवी (Sridevi) के साथ काम करेंगे तो उन्हें कोई नोटिस नहीं करेगा। हर किसी की नजर श्रीदेवी (Sridevi) पर ही रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular