Wednesday, January 29, 2025
HomeReviewsLaal Singh Chadhha: आमिर खान ने साबित कर दिया कि वो एक...

Laal Singh Chadhha: आमिर खान ने साबित कर दिया कि वो एक जीनियस हैं, रुला देगी लाल सिंह चड्डा (Laal Singh Chadhha) की कहानी 

Laal Singh Chadhha:बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट कहलाने वाले आमिर खान फिल्में भले ही कम करते हैं लेकिन करते हैं जबरदस्त। 3-4 साल में वो एक फिल्म लेकर आते हैं लेकिन फिल्म कमाल की लाते हैं। उन्होंने लाल सिंह चड्डा (Laal Singh Chadhha) से ये साबित कर दिया कि यूं नहीं वो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट नहीं हैं। लाल सिंह के किरदार में आमिर पूरी तरह डूब गए हैं। उन्होंने फिल्म में अपना 100 प्रतिशत दिया है।

Laal Singh Chadhha:बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट कहलाने वाले आमिर खान फिल्में भले ही कम करते हैं लेकिन करते हैं जबरदस्त। 3-4 साल में वो एक फिल्म लेकर आते हैं लेकिन फिल्म कमाल की लाते हैं। उन्होंने लाल सिंह चड्डा (Laal Singh Chadhha) से ये साबित कर दिया कि यूं नहीं वो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट नहीं हैं। लाल सिंह के किरदार में आमिर पूरी तरह डूब गए हैं। उन्होंने फिल्म में अपना 100 प्रतिशत दिया है।

इस फिल्म को देखने के बाद आप आमिर खान के कायल हो जाओगे। आमिर एक-एक फ्रेम में छाए हुए हैं। उनका बचपन से अधेड़ उम्र तक का सफर कमाल तरीके से दिखाया गया है। छोटे आमिर खान ने भी कमाल की एक्टिंग की है और बड़े वाले तो हैं ही लाजवाब। करीना कपूर का काम अच्छा है। वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं। नागा चैतन्य ने भी कमाल का काम किया है। मोना सिंह जो लाल की मां का किरदार निभाती है वो हर रूप में परफेक्ट लगी। शाहरुख खान का भी फिल्म में कैमियो है जो शानदार है। मानव विज का लाल के साथ जो ट्रैक है वो आपके दिल को जीत लेगा। फिल्म आपको हंसायेगी भी रुलायेगी भी। फिल्म का म्यूजिक भी शानदार है।

कहानी

लाल सिंह चड्ढा बचपन से चल नहीं पाता और उसमें समझ की भी कमी है। वो चलना तो सीख जाता है। दौड़ना भी सीख जाता है लेकिन समझ अभी भी कम है, लेकिन तब भी वो जिंदगी में कमाल करता है।वो आर्मी में जाता है और बहुत कुछ ऐसा करता है जो आपको प्रेरित करता है और काफी कुछ सिखा जाता है। वो इश्क करता है तो शिद्दत से करता है पर क्या उसे उसका प्यार मिल पाता है? ये देखने के लिए आपको लाल सिंह चड्ढा जरूर देखनी चाहिए।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular