Reema Lagoo:हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री रीमा लागू (Reema Lagoo) ने अपने दमदार अभिनय से छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी खास पहचान बनाई। वो हास्य और गंभीर हर तरह के किरदार निभाने में सेक्सस रहीं। लेकिन रीमा लागू (Reema Lagoo) को सबसे ज्यादा पसंद मां के किरदार में किया गया। फिल्मी पर्दे पर मां के उस रूप में दिखाई देती थीं जिससे दर्शकों को अपनी मां याद आ जाए। वही सादगी, वही भोलापन और वही अपने बच्चों के लिए दुनिया समाज से लड़ जाने वाला अक्खड़पन। हर मां में यही गुण देखने के लिए मिलते है जो रीमा अपने किरदार में जीती थीं। क्या आप जानते हैं रीमा लागू (Reema Lagoo) की एक तस्वीर ने फोटोग्राफर की जिंदगी बदल थी।
View this post on Instagram
मशहूर फोटोग्राफर आशीष सोमपुरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रीमा दीदी के पोर्टफोलियो की शूटिंग साल 1985 में हुई थी। उस वक्त मैं नया-नया था और वह जानी मानी एक्ट्रेस थीं, फिर भी अपने पोट्रेट के लिए मुझ जैसे नए फोटोग्राफर पर भरोसा किया। मेरे छोटे से स्टूडियो में कुछ तस्वीरें क्लिक करने के बाद मैंने उन्हें आउटडोर शूट के लिए कहा और उस शूट ने मेरी किस्मत दी। इसके बाद तो एक्टिंग और मॉडलिंग से जुड़े कई एक्टर्स मेरे स्टूडियो आने लगे। कुछ सालों के बाद वो अपनी बेटी का पोर्टफोलियो क्लिक करवाने आई तो उन्होंने मुझे याद दिलाया कि उस समय आपने सिर्फ 600 रुपए फीस लिया था। इस पर मैंने कहा मुझे आपसे एक रुपया भी नहीं चाहिए क्योंकि आप मेरे लिए फरिश्ता बन कर आई थीं, आपकी तस्वीरों ने मेरी किस्मत बदल दी और फोटोग्राफर के रुप में मेरी पहचान बनी।
View this post on Instagram
मराठी थिएटर और मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस रीमा लागू (Reema Lagoo) ने साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म कलयुग से अपने हिंदी सिनेमा के सफर की शुरुआत की। रीमा लागू (Reema Lagoo) ने मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, वास्तव, हम साथ-साथ हैं जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। उनके मां के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा। 18 मई 2017 को रीमा लागू (Reema Lagoo) का निधन हो गया।