Tuesday, December 3, 2024
HomeBollywoodAnand Remake: राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म आनंद का...

Anand Remake: राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म आनंद का रिमेक (Anand Remake) बनाए जाने पर भड़के लोग 

Anand Remake: साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म आनंद (Anand) उस दौर की सुपरहिट फिल्म रही। इस फिल्म को रिलीज हुए 50 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन आज भी लोग आनंद (Anand) फिल्म का चर्चा करते हैं। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने इसमें ऐसा किरदार निभाया जो भी सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए गया बिना रोए सिनेमाघर से बाहर नहीं निकला। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने फिल्म आनंद नाम के शख्स का किरदार निभाया था जो कैंसर से पीड़ित रहता है। वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के दोस्त का किरदार निभाया था। अब समीर राज सिप्पी ने अपने दादा एनसी सिप्पी ने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म आनंद का रिमेक (Anand Remake) बनाने की घोषणा की जिससे लोग भड़क गए।

Anand Remake: साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म आनंद (Anand) उस दौर की सुपरहिट फिल्म रही। इस फिल्म को रिलीज हुए 50 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन आज भी लोग आनंद (Anand) फिल्म का चर्चा करते हैं। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने इसमें ऐसा किरदार निभाया जो भी सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए गया बिना रोए सिनेमाघर से बाहर नहीं निकला। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने फिल्म आनंद नाम के शख्स का किरदार निभाया था जो कैंसर से पीड़ित रहता है। वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के दोस्त का किरदार निभाया था। अब समीर राज सिप्पी ने अपने दादा एनसी सिप्पी ने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म आनंद का रिमेक (Anand Remake) बनाने की घोषणा की जिससे लोग भड़क गए।

फिल्म की स्क्रीप्ट पर अभी काम किया जा रहा है। फिल्म को कौन डॉयेक्ट करेगा ये अभी फाइनल नहीं हुआ है। समीर सिप्पी ने कहा कि ऑरिजनल फिल्म की संवेदनशीलता और इससे जुड़ी भावनाओं को देखते हुए मुझे लगता है कि आज की पीढ़ी को भी कई कहानियां बताए जाने की जरूरत है जो अभी भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। वैसे भी आज के समय पर अच्छे कॉन्टेंट की काफी जरूरत है। वहीं प्रोड्यूसर विक्रम खाखर ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी आने के बाद ‘आनंद’ जैसी फिल्म और ज्यादा प्रासंगिक हो जाती है जो जिंदगी की कीमत को बताती है।

लेकिन समीर सिप्पी की इस घोषणा पर दर्शकों में कोई खुशी देखने को नहीं मिली। सोशल मीडिया पर समीर सिप्पी के इस आइडिया की आलोचनाएं की जा रही है। फैंस का मानना है कि ऐसी क्लासिक फिल्म दोबारा से बनना मुश्किल है। आखिर आज के समय पर राजेश खन्ना, जॉनी वॉकर, ललिता पवार जैसे ऐक्टर कहां से ला सकेंगे। इस फिल्म का रिमेक बनाकर इसे खराब ना किया जायें।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular