Kangana Ranaut: देश में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर काफी चर्चा जारी है। इसी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ (Dhaakad) की प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच कंगना फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अपनी टीम के साथ वाराणसी पहुंची। ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर भी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना बयान दिया।
View this post on Instagram
कंगना रनौत (Kangana Ranaut),अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) हाल ही में शिव की नगरी वाराणसी (Varanasi) पहुंची और काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के दर्शन किए। तीनों दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती (Ganga Aarti in Banaras) में भी शामिल हुए। कंगना ने पूरी टीम के साथ मिलकर गंगा आरती की फिर हर-हर महादेव के नारे लगाए।
इस दौरान मीडिया के साथ हुई बातचीत में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा, जैसे मथुरा के कण कण में भगवान कृष्ण हैं, जैसे अयोध्या के कण कण में राम हैं वैसे ही काशी के कण-कण में महादेव हैं। उन्हें किसी संरचना की ज़रूरत नहीं है।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘हर हर महादेव… धाकड़ की टीम के साथ काशी विश्वनाथ जी के दर्शन और गंगा जी की आरती। 20 मई को रिलीज हो रही है।’