Gupt 25 years:25 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म गुप्त (Gupt) ने उस वक्त सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे। फिल्म में काजोल, बॉबी देओल और मनीषा कोइराला लीड रोल में थे। काजोल ने ऐसी लड़की की भूमिका अदा की थी जो बॉबी देओल के प्यार में इतनी दीवानी रहती थी कि वो लोगों के कत्ल तक कर देती है। फिल्म के 25 साल पूरे होन पर जश्न मनाया गया।
View this post on Instagram
इस मौके पर काजोल और बॉबी देओल नजर आए। दोनों ने मिलकर खूब मस्ती की लेकिन इस मौके पर मनीष कोइराला कहीं भी नहीं दिखीं। रियूनियन के मौके पर मनीष कोइराला की गैरमौजूदगी लोगों को खूब खली। सामने आया कि मनीषा मुंबई से कहीं बहुत दूर शूटिंग में बिजी थीं। एक सूत्र ने बताया कि सच तो ये है कि यह इवेंट दो जुलाई को ही आयोजित किया जाना था, मगर उस दिन काजोल बिजी थीं और उन्होंने फिल्ममेकर राजीव राय को बोल दिया कि वह नहीं आ सकती हैं।
View this post on Instagram
इसके बाद राय ने इसे नौ जुलाई को शिफ्ट कर दिया, जबकि मनीषा पहले ही उन्हें बता चुकी थीं कि वह इस डेट को नहीं आ पायेंगी। अब ऐसे में राजीव राय ने एक ऐसी डेट क्यों नहीं चुनी, जिसमें दोनों ही एक्ट्रेसेज शामिल हो पातीं…अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। खैर बॉबी देओल और काजोल ने रियूनियन में पहुंचकर खूब मस्ती की हां अगर मनीषा कोइराला होती थीं और जश्न में ज्यादा मजा आता।