Thursday, December 12, 2024
HomeBollywoodDia Mirza : दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बेटी के जन्मदिन पर...

Dia Mirza : दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बेटी के जन्मदिन पर दिया खास तोहफा

Dia Mirza : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जी (Dia Mirza) अपनी दूसरी शादी के बाद काफी खुश हैं। दीया अब दो बच्चों की मां हैं। एक तो उनके पति बिजनेस मैन वैभव रेखी की पहली बेटी समायरा रेखी और दूसरा उनका बेटा। दीया अपने दोनों ही बच्चों पर खूब प्यार लुटाती हुई नजर आती हैं। समायरा रेखी आज अपना 13वां जन्मदिन मना रही हैं। दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बेटी के जन्मदिन पर खास तोहफा दिया है।

Dia Mirza : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जी (Dia Mirza) अपनी दूसरी शादी के बाद काफी खुश हैं। दीया अब दो बच्चों की मां हैं। एक तो उनके पति बिजनेस मैन वैभव रेखी की पहली बेटी समायरा रेखी और दूसरा उनका बेटा। दीया अपने दोनों ही बच्चों पर खूब प्यार लुटाती हुई नजर आती हैं। समायरा रेखी आज अपना 13वां जन्मदिन मना रही हैं। दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बेटी के जन्मदिन पर खास तोहफा दिया है।

दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बेटी की तस्वीर का पोस्ट करते हुए लिखा, 13 वां जन्मदिन मुबारक हो अनमोल गर्ल! मेरे लिए अपना दिल और घर खोलने के लिए धन्यवाद जैसा सिर्फ आप कर सकते थे।आप बहुत खास हैं सैम और मैं अपना बाकी जीवन आपके साथ सीखने और बढ़ने में बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। मैं तुमसे प्यार करती हूं। अपना प्यार और रोशनी फैलाते रहें।

इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब प्रतिक्रियायें दे रहे हैं। एक फैन ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, मैं सिर्फ आपकी और वहां की एक आम लड़की की प्रशंसक हूं..मैं आपकी पोस्ट पढ़ती रहती हूं और मैं वास्तव में आपकी और समायरा के बॉन्ड की सराहना करती हूं..! दूसरे ने लिखा, आप एक ग्रेट मदर हैं मैम. और एक प्यारा परिवार पाकर धन्य हो गया। इसी तरह से इस पोस्ट पर खूब प्रतिक्रियायें आ रही हैं।

बीते साल मुंबई के बिजनेस मैन वैभव रेखी से शादी की थी। उनका एक बेटा भी है और समायरा वैभव की पहली पत्नी सुनैना रेखी की बेटी है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular