Friday, April 18, 2025
HomeBollywoodThe Kashmir Files : द कश्मीर फाइल्स पर आमिर खान (The Kashmir...

The Kashmir Files : द कश्मीर फाइल्स पर आमिर खान (The Kashmir Files) का आया रिएक्शन 

The Kashmir Files : इन दिनों देश भर में विवेक अग्निहोत्री के द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के ही चर्चे हैं। फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म का एक ओर जहां समर्थन हो रह है वहीं दूसरी ओर ये विवादों में भी घिरी हुई है। इसी बीच बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर रिएक्शन आया है।

The Kashmir Files : इन दिनों देश भर में विवेक अग्निहोत्री के द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के ही चर्चे हैं। फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म का एक ओर जहां समर्थन हो रह है वहीं दूसरी ओर ये विवादों में भी घिरी हुई है। इसी बीच बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर रिएक्शन आया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

आमिर खान ने कहा कि हर एक हिंदुस्तानी को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब आमिर खान से द कश्मीर फाइल्स को लेकर सवाल किए गये तो उन्होंने कहा कि ये इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है जिससे हमारा दिल दुखता है। कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है वो बहुत दुख की बात है और ऐसे एक मुद्दे पर जो फिल्म बनी है। हर हिंदुस्तानी को ये जरूर देखना चाहिए और हर हिंदुस्तानी को याद करना चाहिए कि एक इंसान पर जब अत्याचार होता है तो क्या बीतती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है जो मानवता में विश्वास करते हैं और यह अद्भुत है, इसलिए मैं फिल्म जरूर देखूंगा और मैं इसकी सफलता को लेकर बहुत खुश हूं।

बता दें कि फिल्म ने अब तक भारत में 141 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म देश के 4,000 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है। फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब की जा रही है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे सितारों ने काम किया है जिनकी जमकर तारीफ हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular