Mera Bharat Mahan : भोजपुरी के सुपरस्टार्स रवि किशन (Ravi Kishan) और पवन सिंह (Pawan Singh) की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म मेरा भारत महान (Mera Bharat Mahan) का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। दर्शकों को इस फिल्म का एक लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के शानदार, जानदार और धमाकेदार ट्रेलर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दी है। यह फिल्म समाज को संदेश देने वाली एक्शन और देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण है।
ट्रेलर में दर्शकों को रवि किशन और पवन सिंह के जबरदस्त डायलॉग्स सुनने को मिल रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत पवन सिंह के डायलॉग्स से होती है। पवन सिंह बोलते हुए नजर आ रहे हैं ‘हमार मकसद भीड़ में खड़े होने का नहीं बल्कि भीड़ के खातिर खड़ा होना हमार मकसद ब।’
View this post on Instagram
ट्रेलर में पवन सिंह (Pawan Singh) को देश के ऐसे युवा के रूप में दिखाया गया है, जो सभी अपराध और अपराधियों को खिलाफ खुद ही खड़ा होता है और उनका सफाया करता है। पवन सिंह का मानना है कि देश की अदालत में पहले ही 5 करोड़ से अधिक केसेज पेंडिंग हैं, ऐसे में हर दिन होने वाले अपराधों को पुलिस के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। वहीं रवि किशन को एक पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है।
View this post on Instagram
फिल्म में पवन और रवि किशन के अलावा गरिमा परिहार (Garima Parihar) भी नजर आने वाली हैं। वहीं हॉट एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) भी फिल्म में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती दिखाई देने वाली हैं। मणि भट्टाचार्य भी अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनायेगीं।
बता दें कि फिल्म में पवन सिंह और रवि किशन के अलावा गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, कमांडो अर्जुन यादव, बीना पांडेय, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, संतोष पहलवान, संतोष श्रीवास्तव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, धामा वर्मा, ज्योति कलश, उमाकांत राय, अवधेश उज्जैन मुखिया, सुधाकर मणि, बृजेश पाण्डेय, अभिनव कुमार, रूपेश मिश्रा, मंटू सिंह, विक्की खटाना, अयान सिंह हैं।