खुशी कपूर : जाने-माने फिल्म निर्देंशक बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। लेकिन अभी तक ये सामने नहीं आया है कि बोनी कपूर और जान्हवी कपूर को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है या पॉजिटिव।
खुशी कपूर कोरोना संक्रमित
बीते दिनों जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वो मुंह में थर्मामीटर लगाई हुईं नजर आ रही थीं। दूसरी फोटो में जान्हवी अपनी छोटी बहन खुशी कपूर के साथ आराम करती हुईं दिख रही थीं। एक तस्वीर में जाह्नवी ने पेंटिंग और कलर्स की फोटो शेयर की थी, जबकि अन्य फोटो में उन्होंने किताब की तस्वीर शेयर की थी। जान्हवी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा था, साल का वह समय फिर से। इसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा था कि जान्हवी कपूर भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं।
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर और अंशुला भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
खुशी कपूर से पहले उनके बड़े भाई अर्जुन कपूर और बहन अंशुला कपूर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर और दमाद करण बुलानी भी कोरोना की चपेट में आ गये थे। लेकिन अब ये सभी ठीक हैं।