बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म अटैक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का टीजर आज यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। फिल्म का टीजर वाकई बहुत धमाकेदार है। जॉन अब्राहम का एक्शन लुक एक बार फिर से देखने को मिल रहा है।
इस फिल्म की कहानी एक रेंजर ऑफिसर के मिशन पर आधारित है। फिल्म में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडीस और रकुल प्रीत नजर आने वाली हैं। फिल्म अगले साल 28 जनवरी 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।
बीते दिनों ही जॉन अब्राहम की सत्यमेव ज्यते 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जॉन के ट्रिपल रोल देखने को मिले थे। दिव्या कुमार खोसला उनके साथ लीड रोल में नजर आईं थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पायी।
लेकिन दर्शकों को अटैक फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं।