Tuesday, December 3, 2024
HomeBollywoodअब डॉन बनकर लोगों का दिल जीतेगीं सुष्मिता सेन

अब डॉन बनकर लोगों का दिल जीतेगीं सुष्मिता सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरिज आर्या 2 लेकर आयी हैं। आर्या के बेहद सफल होने के बाद अब सुष्मिता अपनी आर्या 2 का सीक्वल लेकर आयी हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरिज आर्या 2 लेकर आयी हैं। आर्या के बेहद सफल होने के बाद अब सुष्मिता अपनी आर्या 2 का सीक्वल लेकर आयी हैं।

8 एपिसोड की सीरीज आर्या 2 वहीं से शुरू होती है जहां से सीजन 1 में आपने इसे देखा था। सीरीज में आर्या के पति तेज सरीन के बाद, एक माफिया उदयवीर शेखावत (आकाश खुराना) से 300 करोड़ की ड्रग्स चोरी करने के लिए हत्या कर दी गई, जो रूसी माफिया से संबंधित था। इन हत्याओं के आरोपी आर्या के पिता जोरावर राठौड़ (जयंत कृपलानी) और भाई संग्राम (अंकुर भाटिया) हैं।

आर्या अपने तीन बच्चों की परवरिश करती है और इसके साथ ही अपने पति की मौत का बदला लेती है। आर्या दोनों भूमिकाओं को कैसे मैनेज करती है यहीं सबसे बड़ी बात है। आर्या खुदकर को बदलकर दुश्मनं पर बाघिन की तरह वार करती है।

सुष्मिता सेन की रग-रग में एक्टिंग है। ये कहना गलत नहीं होगा कि वो दमदार अदाकारा हैं। उनकी एक्टिंग पूरी नेचुरल लगती हैं। आर्या और आर्या 2 वेब सीरिज इसका जीता जागता उदाहरण है।

आप भी आर्या 2 को देखकर सुष्मिता सेन के दीवाने हो जायेंगे।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular