Saturday, February 15, 2025
HomeBollywoodअपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल हुई काजोल

अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल हुई काजोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसस हैं। उनकी अदाओं, चुलबुलेपन और शानदार एक्टिंग की वजह से दर्शकों ने उनपर जी भर के प्यार लुटाया। काजोल जैसे सालों पहले खूबसूरत लगती थीं ठीक आज भी वो उतनी ही खूबसूरत लगती हैं। किसी भी पार्टी या किसी फंक्शन में काजोल जाती हैं तो छा जाती हैं। उनका ड्रेस सेंस कमाल का होता है, जिसे फैन बहुत पसंद करते हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसस हैं। उनकी अदाओं, चुलबुलेपन और शानदार एक्टिंग की वजह से दर्शकों ने उनपर जी भर के प्यार लुटाया। काजोल जैसे सालों पहले खूबसूरत लगती थीं ठीक आज भी वो उतनी ही खूबसूरत लगती हैं। किसी भी पार्टी या किसी फंक्शन में काजोल जाती हैं तो छा जाती हैं। उनका ड्रेस सेंस कमाल का होता है, जिसे फैन बहुत पसंद करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap)

लेकिन हाल ही में काजोल को अपने ड्रेस सेंस की वजह से बुरी तरह ट्रोल होना पड़ गया। काजोल को फिल्म फेयर के एक इंवेट में स्पॉट किया गया। इस दौरान काजोल ने ब्लैक कलर का बॉडी गाउन पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने अपने बालों का बन बनाया हुआ है और स्मोकी आईस वाला मेकअप लिया था। इस ड्रेस में काजोल काफी कंफर्टेबल और सुंदर लग रही थीं। इसके बावजूद लोगों को काजोल का ये लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और साथ ही उनकी ड्रेस देखकर लोगों ने मजाक उड़ाना शुरु कर दिया।

लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए अलग-अलग प्रतिक्रियायें दी। एक यूजर ने काजोल की तुलना उर्फी जावेद से करते हुए लिखा, ‘उर्फी वाली बीमारी तो नहीं लग गई इसे भी…’ दूसरे यूजर ने लिखा, इसने मेरे बाइक का कवर पहन लिया है।’ अन्य ने लिखा, ‘ये क्या लिहाफ पहन लिया, कितना फनी है।’

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular