Tuesday, December 3, 2024
HomeBollywoodसलमान खान को शूटिंग के दौरान भी पीटने से डरते हैं एक्टर

सलमान खान को शूटिंग के दौरान भी पीटने से डरते हैं एक्टर

बॉलीवुड के दबंग खान यानि की सलमान खान इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है। उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म अंतिम का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर में एक लंबे वक्त के बाद दर्शकों को उनका पुराना अंदाज देखने को मिला है। ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।

बॉलीवुड के दबंग खान यानि की सलमान खान इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है। उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म अंतिम का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर में एक लंबे वक्त के बाद दर्शकों को उनका पुराना अंदाज देखने को मिला है। ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।

सलमान खान और उनके जीजा आयुष शर्मा का फाइटिंग सीन देखने लायक है। इस फाइटिंग को जमकर पसंद किया जा रहा है। लेकिन सीन को लेकर आयुष शर्मा ने बताया कि सलमान खान के साथ फाइटिंग सीन करना इतना आसान नहीं था।

आयुष ने बताया कि शूटिंग करने से पहले वो बहुत डरे हुए थे। उन्हें सीन में सलमान को घूसा मारना था। उन्होंने कहा कि भाई बहुत नरम दिल के हैं। रियल लाइफ में तो सलमान भाई काफी स्वीट हैं लेकिन जब आप मूवी सेट पे देखते हो, तब आपको एहसास होता है कि आप सलमान खान के सामने खड़े हो और आपको उनको पंच मारना है। मुझे उस मौके पर मुझे थोड़ी घबराहट हो गई थी। आयुष ने बताया कि मैंने अपने लोगों से यह भी कहा था कि गाड़ी को तैयार रखना, अगर पंच इधर उधर हो गया तो मैं सीधे गाड़ी में आकर बैठ जाऊंगा।

आपको बता दें कि इससे पहले दबंग 3 की शूटिंग के दौरान साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने भी बताया था कि सलमान खान के साथ फाइटिंग करने में बहुत मुश्किल होती है। वहीं प्रभु देवा ने भी कहा था कि सलमान के प्रति सबके मन में इज्जत की भावना है भला ऐसे में उनके ऊपर कोई हाथ उठाने के बारें में कैसे सोच सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular