Friday, April 18, 2025
HomeMoviesदशहरे के मौके पर सनी देओल करेंगे गदर 2 की अनाउंसमेंट

दशहरे के मौके पर सनी देओल करेंगे गदर 2 की अनाउंसमेंट

अभिनेता से नेता बने सनी देओल दर्शकों के चहीते हैं। इन दिनों सनी देओल फिल्मी पर्दें पर काफी कम ही नजर आते हैं, लेकिन दर्शकों को हमेशा उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर में कई जबरदस्त फिल्में दी हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं।

अभिनेता से नेता बने सनी देओल दर्शकों के चहीते हैं। इन दिनों सनी देओल फिल्मी पर्दें पर काफी कम ही नजर आते हैं, लेकिन दर्शकों को हमेशा उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर में कई जबरदस्त फिल्में दी हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं।

साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। ये फिल्म सुपर-डुपर हिट रही। फिल्म के प्रति लोगों का क्रेज कुछ इस कदर था कि लोग ट्रकों पर सवार होकर सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिये पहुंचे थे। इस फिल्म के सारे गाने हिट रहे और डायलॉग्स को तो आज भी लोग भूल नहीं पाये हैं। दर्शकों को एक लंबे वक्त से फिल्म के पार्ट 2 का इंतजार है। बीते दिनों से ये खबरें सामने आ रही हैं कि डॉयरेक्टर अनिल शर्मा गदर पार्ट 2 बनाने जा रहे हैं। जिसकी शूटिंग अगले महीने नवंबर में शुरु होने वाली है।

इसी बीच सनी देओल ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट करके दर्शकों को और अधिक क्रेजी बना दिया है। एक फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। इसमें ‘द कथा कंटिन्यूज’ लिखा हुआ है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सनी देओल ‘गदर 2’ (Gadar 2) की घोषणा करने वाले हैं। सनी देओल ने तस्वीर शेयर कर ट्विटर पर लिखा है, ‘मैं कल 11 बजे कुछ अनाउंस करूंगा, जो बेहद स्पेशल और मेरे दिल के बहुत करीब है. कल इस स्पेस को देखें।’

RELATED ARTICLES

Most Popular