Tuesday, January 14, 2025
HomeBollywoodAindrila Sharma Death: 24 साल की उम्र में इस बंगाली एक्ट्रेस का...

Aindrila Sharma Death: 24 साल की उम्र में इस बंगाली एक्ट्रेस का हुआ निधन

Aindrila Sharma Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बंगाली टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस  एंड्रिला शर्मा का निधन (Aindrila Sharma) का निधन हो गया। वो मात्र 24 साल की थीं। एंड्रिला ब्रेन स्ट्रोक और कार्डियेक अरेस्ट के चलते कोलकाता के हॉस्पिटल में भर्ती थीं। वो बीते कई दिनों से कोमा में थीं। उनके दोस्त और तमाम फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे थे लेकिन एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) रविवार को हर किसी को छोड़कर इस दुनिया से चली गई।

Aindrila Sharma Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बंगाली टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस  एंड्रिला शर्मा का निधन (Aindrila Sharma) का निधन हो गया। वो मात्र 24 साल की थीं। एंड्रिला ब्रेन स्ट्रोक और कार्डियेक अरेस्ट के चलते कोलकाता के हॉस्पिटल में भर्ती थीं। वो बीते कई दिनों से कोमा में थीं। उनके दोस्त और तमाम फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे थे लेकिन एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) रविवार को हर किसी को छोड़कर इस दुनिया से चली गई।

एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दे दी थी। लेकिन बीते 1 नवंबर को एंड्रिला को ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें कोलकाता की एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। 14 नवंबर को हॉस्पिटल में एंड्रिला को एक साथ कई कार्डियेक अरेस्ट आए, जिसकी वजह से एंड्रिला की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई थी। एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन 20 नवंबर को एंड्रिला शर्मा ने कोलकाता के नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में अंतिम सांस ली। हॉस्पिल की ओर से कहा गया कि एंड्रिला को ठीक करने के लिए हमारी टीम दिन-रात मेहनत कर रही थी लेकिन तमाम प्रयासों के बाद हम उन्हें नहीं बचा पाए।

एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया था। सीरियल झूमर से एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) ने एक्टिंग जगत में कदम रखा था। उनकी मौत ने हर किसी के दिल को तोड़ दिया है। एंड्रिला के बॉयफ्रैंड  सब्यसाची चौधरी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular