Deepika Padukone:बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को सोमवार की रात तबीयत बिगड़ने के कारण मुंबई के क्रैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें अचानक से बेचैनी की शिकायत होने लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अब उनकी हालत में सुधार हो गया है।
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के कई टेस्ट करवाये गए हैं जिनमें उनकी हालत पहले से स्थिर बताई जा रही है। दीपिका को सांस लेने में परेशानी होने लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब तक दीपिका की फैमिली या फिर उनकी टीम की ओर से हेल्थ को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। लोगों का कहना है कि दीपिका के टाइट वर्क शेड्यूल की वजह से उनके हेल्थ पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की तबीयत खराब हुई है। इससे पहले भी जून में उनकी दिल की धड़कन अचानक से बंद हो गई थी जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था। उस वक्त दीपिका साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग कर रही थीं।
लेकिन दीपिका इलाज के तुरंत बाद अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग के लिए सेट पर लौट आयीं थीं। फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ प्रभास के साथ दीपिका की पहली फिल्म है। इसमें अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं। इस साल की शुरुआत में, गुरु पूर्णिमा के दिन, अमिताभ बच्चन ने प्रभास-स्टारर फिल्म के लिए शुरुआती शॉट दिए थे।