Thursday, April 25, 2024
HomeBollywood Leena Chandavarkar: काफी ट्रेजेडी से भरी हुई थी लीना चंद्रावकर (Leena Chandavarkar) की...

 Leena Chandavarkar: काफी ट्रेजेडी से भरी हुई थी लीना चंद्रावकर (Leena Chandavarkar) की लाइफ

 Leena Chandavarkar:लीना चंद्रावरकर (Leena Chandavarkar) 70-80 के दशक की खूबसूरत और मशहूर अदाकारा रहीं। उन्होंने जब फिल्मों में कदम रखा तो उन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वो विज्ञापनों में काम करती थी। हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता सुनील दत्त ही लीना चंद्रावरकर (Leena Chandavarkar) को फिल्मों में लेकर आए थे।

 Leena Chandavarkar:लीना चंद्रावरकर (Leena Chandavarkar) 70-80 के दशक की खूबसूरत और मशहूर अदाकारा रहीं। उन्होंने जब फिल्मों में कदम रखा तो उन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वो विज्ञापनों में काम करती थी। हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता सुनील दत्त ही लीना चंद्रावरकर (Leena Chandavarkar) को फिल्मों में लेकर आए थे।

लीना चंद्रावरकर (Leena Chandavarkar) सुनील दत्त के साथ मन का मीत फिल्म में नजर आयी थीं। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राजेश खन्ना के साथ महबूब की महेंदी लीना चंद्रावरकर की काफी मशहूर फिल्म रहीं। 25 साल की कम उम्र में ही फिल्मों से नाता तोड़कर उन्होंने शादी कर ली। लीना की शादी हाईप्रोफाइल पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ बंदोड़कर से हुई थी। लेकिन शादी के एक साल के अंदर ही लीना के पति की मौत हो गई और वो इतनी कम उम्र में विधवा हो गईं।

जब लीना चंद्रावरकर (Leena Chandavarkar) जिंदगी में बिल्कुल अकेली पड़ गई थीं तब उनकी लाइफ में जाने-माने गायक और अभिनेता किशोर कुमार की एंट्री हुई। किशोर कुमार ने लीना चंद्रावरकर के लिए ही देख सकता हूं मैं कुछ भी होते हुए नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए गाना गाया था। दोनों एक दूसरे को बेइंतहा मोहब्बत करने लगे थे। लेकिन दोनों की उम्र में 20 साल का अंतर था। किशोर कुमार लीना से 20 साल बड़े थे और पहले से ही तीन-तीन शादियां कर चुके थे।

ऐसे में लीना चंद्रावरकर (Leena Chandavarkar) के परिवार वाले इस शादी के बिल्कुल खिलाफ थे। तब लीना ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर किशोर कुमार से शादी कर ली थी। दोनों का एक बेटा भी है जिनका नाम सुमित है। लेकिन जब लीना 37 साल की ही थी तब किशोर कुमार का निधन हो गया और वो एक बार फिर से विधवा हो गईं।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular