Amrita Singh Vindo Khanna:90 के दशक की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा अमृता सिंह (Amrita Singh) अपने सिने करियर के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहीं। उनकी लव अफेयर्स की खबरों ने खूब सुर्खियों बटोरी। अमृता का नाम क्रिकेटर रवि शास्त्री से लेकर बॉलीवुड के एक्शन हीरो सन्नी देओल और बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना (Vindo Khanna) के साथ जुड़ चुका है। एक वक्त तो ऐसा था जब अमृता सिंह (Amrita Singh) की शादी विनोद खन्ना (Vindo Khanna) से होने वाली थी।
फिल्म बंटवारा के दौरान अमृता सिंह (Amrita Singh) और विनोद खन्ना (Vindo Khanna) के बीच नजदिकियां बढ़ने लगी थी। अमृता सिंह (Amrita Singh) को विनोद खन्ना (Vindo Khanna) बहुत ज्यादा पसंद थे। हालांकि उस वक्त विनोद खन्ना (Vindo Khanna) की तरफ से अमृता के लिए ऐसी कोई फीलिंग नहीं थी। जब विनोद खन्ना (Vindo Khanna) को इस बात की भनक लगी तो उन्हें भी अमृता सिंह (Amrita Singh) पसंद आ गई थीं। लेकिन दोनों के रिश्ते के बीच सबसे बड़ी मुश्किल ये थी उस वक्त विनोद खन्ना (Vindo Khanna) पहले से ही शादी शुदा थे और वो अमृता से उम्र में भी बहुत बड़े थे।
यही बात अमृता सिंह (Amrita Singh) की मां रुकसाना सुल्तान को रास नहीं आयी और उनकी उनकी वजह से दोनों की शादी होते-होते रह गई।
View this post on Instagram