Suhana Khan:बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज (The Archies) से अपना डेब्यू कर रही हैं। द आर्चीज (The Archies) के सेट पर ही सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपना 22वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
सुहाना खान (Suhana Khan) ने 22 मई को अपना 22वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। सुहाना का ये बर्थडे काफी खास रहा है। क्योंकि इसी साल वो अपना डेब्यू करने भी जा रही हैं तो बर्थडे तो खास होना ही है। सुहाना ने खुशी कपूर (अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और वेदांग रैना के साथ खूब मस्ती करते हुए अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। तस्वीरों में कभी सुहाना, खुशी अगस्त्य, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और वेदांग रैना को कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं तो कभी उन्हें सेल्फी पोज देते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में एक चॉकलेट केक और बैक ग्राउंड में गुब्बारे से सजा एक सेट भी देखा जा सकता है।
सुहाना के बर्थडे की तस्वीरें कोरियोग्राफर सीज़र गोंसाल्वेस (Caesar Gonsalves) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सीजर ने कैप्शन में लिखा, टीम BCDC की ओर से बहुत सारा प्यार. गुड लक सुहाना खान।आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
बता दें कि द आर्चीज (The Archies) में अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) प्रिय कॉमिक बुक चरित्र आर्ची एंड्रयूज के रूप में दिखाई देने वाले हैं। सुहाना खान (Suhana Khan) वेरोनिका लॉज के किरदार में नजर आयेंगी। खुशी कपूर (Khushi Kapoor) बेट्टी कूपर के रुप में नजर आयेंगी। इनके अलावा फिल्म में मिहीर अहुजा, युवराज मेंडा, वेदांग रायना, डीओटी भी हैं। फिल्म अगले साल नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी।