हिजाब कंट्रोवर्सी : कर्नाटक के शैक्षिक संस्थान से शुरु हुआ हिजाब कंट्रोवर्सी आज पूरे देश में फैल चुका है। ये मामला हाई-कोर्ट तक जा पहुंचा है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ। जिस वीडियो में मुस्कान खान नाम की लड़की हिजाब पहनकर, विद्रोह करते हुए हिंदु लड़कों का सामना अल्लाह हू अकबर का नारा लगाती हुई कर रही है।
ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने मुस्कान की हिम्मत की तारीफ की। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि शैक्षणिक संस्थान में हिजाब पहनकर जाना गलत है। वहां की यूनिफॉर्म पहनकर ही हर स्टूडेंट्स को जाना चाहिये। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Amir Khan) के साथ-साथ तुर्की सरकार अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली मुस्कान खान को 5 करोड़ रुपये देगें। लेकिन इस वायरल पोस्टर्स की क्या सच्चाई है आइये जानते हैं
Massa Allah
Salman Khan Giving Three Crore Rupees To Brave Hijab Girl #Muskan https://t.co/Sjdcck1WhG via @YouTube— Nizam Khan (@NizamKh91085060) February 11, 2022
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ये दावा करने वाली खबरें बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Amir Khan) के साथ-साथ तुर्की सरकार अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली मुस्कान खान को 5 करोड़ रुपये देगें ये मात्र अफवाहें हैं। ये सभी फेंक न्यूज हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर चलाई जा रही हैं।
View this post on Instagram
ना ही तुर्की सरकार ने ऐसा कोई स्टेटमेंट दिया है कि मुस्कान खान को ईनाम के तौर पर 5 करोड़ रुपये दिये जायेंगे। ना ही सलमान खान और आमिर खान की ओर ये ऐसा बयान दिया गया है। सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से झूठी खबरें चलाई जा रही हैं।