ब़ॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स के मामले में जेल में बंद हैं। उनके केस में हर दिन कोई ना कोई नया खुलासा होता जा रहा है। आर्यन के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस और बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी मुश्किलों में घिरती जा रही हैं। ड्रग्स को लेकर अब आर्यन और अनन्या की नई चैट सामने आयी है।
आर्यन और अनन्या की जो व्हाट्सएप चैट के जो स्क्रीनशॉट्स सामने आये हैं, उसमें एक स्क्रीनशॉट ग्रुप चैट का भी है, जिसमें आर्यन को “कोकेन टुमॉरो” का प्रस्ताव देते हुए देखा गया है।
पहला चैट जुलाई साल 2019 का है। इन चैट में आर्यन और अनन्या की बात ड्रग्स को लेकर हुई है। आर्यन ने weed बताया। इस पर अनन्या ने कहा कि इसकी काफी डिमांड है।
आर्यन खान ने कहा- मैं तुमसे चुपके से ले लूंगा
अनन्या पांडे- ठीक है
आर्यन : Weed
अनन्या : ये डिमांड में है
आर्यन : मैं तुमसे ले लूंगा सीक्रेटली
अनन्या : ठीक है
दूसरी चैट में नन्या : मैं अब इस बिजनेस में हूं
आर्यन : तुम Weed लाई हो?
आर्यन : अनन्या
अनन्या : मुझे मिल रहा है
एनसीबी को जो लेटेस्ट चैट मिली है वो 04.18.2021 की है
आर्यन : कल कोकेन लेते हैं
आर्यन : मैं तुम लोगों के लिए ला रहा हूं
आर्यन : By NCB