Friday, January 3, 2025
HomeBollywoodबिग बी ने शेयर की अनसीन तस्वीर, पिता संग आये नजर

बिग बी ने शेयर की अनसीन तस्वीर, पिता संग आये नजर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश रॉय बच्चन के बेहद करीब थे। भले ही हरिवंश रॉय बच्चन अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो हमेशा बिग बी की यादों में रहते हैं। अक्सर बिग बी अपने पिता को याद करते हुए नजर आते हैं। आज हरिवंश रॉय बच्चन की बर्थ एनिवर्सरी है इस खास मौके पर बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता के साथ एक अनसीन तस्वीर शेयर की है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश रॉय बच्चन के बेहद करीब थे। भले ही हरिवंश रॉय बच्चन अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो हमेशा बिग बी की यादों में रहते हैं। अक्सर बिग बी अपने पिता को याद करते हुए नजर आते हैं। आज हरिवंश रॉय बच्चन की बर्थ एनिवर्सरी है इस खास मौके पर बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता के साथ एक अनसीन तस्वीर शेयर की है।

 

ये तस्वीर बिग बी की शादी के वक्त की तस्वीर है। तस्वीर में बिग बी अपने पिता हरिवंश रॉय बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन में बिग बी ने पिता को याद करते हुए लिखा, ”Nov 27, 1907 , पूज्य बाबूजी की जयंती नमन।  Nov 27, 2021 birth Anniversary .. 114th .. !!”

अपने ब्लॉग में बिग बी ने पिता को याद करते हुए लिखा, ”मेरे पिता, मेरा सबकुछ… 1907 में 27 नवंबर को उनका जन्म हुआ। ऐसे में आज उनकी 114वीं जयंती है। वह मेरी मां के साथ स्वर्ग में हैं.. वहां अपना जन्मदिन मना रहे…हम यहां मना रहे.. अपने काम, विचार और शब्दों के साथ। लेकिन सबसे पहले, उन पलों की बात करते हैं जब एक इंसान खुद के और खोये हुए लोगों के बीच की दूरी को खत्म कर देना चाहता है। मेरी शादी का दिन और उनके चेहरे के भाव, ये भाव सिर्फ मुझे बधाई देने के नहीं थे बल्कि इनमें विश्वास था, प्यार और जूनून था।”

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular