Rajesh Khanna Birthday: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज 80वीं बर्थ एनिवर्सी (Rajesh Khanna Birthday) है। इस मौके पर आज उनके चाहने वाले अपने प्यारे एक्टर को याद कर रहे हैं। वहीं राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बड़ी बेटी एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने आज पापा को याद करते हुए बहुत ही खास तस्वीर शेयर की है।
View this post on Instagram
अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर ट्विकंल खन्ना ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें राजेश खन्ना और ट्विंकल खन्ना नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में ट्विंकल बहुत छोटी हैं और पापा के साथ बहुत खुश नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, साथ में मनाया गया जन्मदिन और जीवन भर की यादें।
बता दें कि राजेश खन्ना और ट्विंकल खन्ना दोनों पापा और बेटी का जन्मदिन एक ही दिन होता है। इस तस्वीर को फैंस के साथ सेलेब्स भी बहुत पसंद कर रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं। मलाइका अरोड़ा ने फोटो पर दिल के इमोजी कमेंट किए। वहीं, अभिनेता बॉबी देओल ने भी उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया।
View this post on Instagram
एक यूजर ने कहा कि मेरे पूरे जीवन के एकमात्र क्रश और दिल की धड़कन को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे उम्मीद है आप उनके जीवन के एकमात्र सच्चे प्यार थे। एक और फैन ने कमेंट किया कि आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो, ट्विंकल और उनके लिए स्नेहपूर्ण यादें। कुछ इसी तरह से फैंस उन्हें बधाइयां देते रहे।