Wednesday, February 5, 2025
HomeBollywoodUunchai Special Screening : जया बच्चन ने कंगना रनौत को देखते ही...

Uunchai Special Screening : जया बच्चन ने कंगना रनौत को देखते ही फेर लिया मुंह

Uunchai Special Screening : बुधवार को मुंबई में फिल्म ऊंचाई की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की। सितारों के एक साथ मिलने से मानों चार चांद लग गए थे। सूरज बड़जात्या की फिल्म की इस स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और जया बच्चन भी पहुंची।

Uunchai Special Screening : बुधवार को मुंबई में फिल्म ऊंचाई की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की। सितारों के एक साथ मिलने से मानों चार चांद लग गए थे। सूरज बड़जात्या की फिल्म की इस स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और जया बच्चन भी पहुंची।

इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस का गुस्सा भड़क गया है। वीडियो में जया बच्चन, कंगना रनौत को इंग्नोर करके चली जाती हैं। आप देख  सकते हैं कि जैसे ही कंगना रनौत ने जया बच्चन को देखा तो उन्हें नमस्ते किया लेकिन जया ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। उल्टे मुंह फेर कर वहां से चली गईं। फैंस की नजरें जया बच्चन के इस रिएक्शन पर टिक गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देने शुरू कर दी।

एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा,  जया कंगना से डरती हैं। दूसरे ने लिखा, जया एक रुड औरत है। तीसरे ने लिखा,  कंगना को किसी की जरुरत नहीं है। अन्य ने लिखा, जया कंगना से डर गईं। इसी तरह से फैंस ने वीडियो पर खूब कॉमेंट कर किया है।

बता दें कि ऊंचाई की स्पेशल स्क्रीनिंग में कंगना रनौत, अक्षय कुमार, सलमान खान, अभिषेक बच्चन, भाग्यश्री, अनुपम खेर, बोमन ईरानी समेत तमाम सेलेब्स पहुंचे थे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular