Sunny Deol:बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल (Sunny Deol) जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म चुप से सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार हैं। एक लंबे वक्त तक सनी इस फिल्म के जरिए लंबे वक्त तक फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। सनी देओल (Sunny Deol) के पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) भी अपने जमाने के बड़े स्टार रह चुके हैं।
सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने पापा धर्मेंद्र (Dharmendra) की प्रशंसा में कहा कि वह सिनेमा की सभी शैलियों में सफल होने वाले एकमात्र अभिनेता हैं। वह कभी किसी भी भूमिका को निभाने से पीछे नहीं हटे। चाहे ‘सत्यकाम’ हो, ‘चुपके चुपके’, ‘शोले’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘फूल और पत्थर’ या अनुपमा – उन्होंने सभी किरदारों को बखूबी निभाया। काश मैं उनके युग में एक सक्रिय अभिनेता होता।
View this post on Instagram
अपने पापा की फिल्मी करियर को याद करते हुए कहा कि धर्मेंद्र एक दिन में कई फिल्मों की शूटिंग करते थे और एक सेट से दूसरे सेट पर आते-जाते रहते थे। इससे उन्हें आश्चर्य होता है कि लेखक और निर्देशक कितने अच्छे थे, क्योंकि के सनी अपने पात्रों पर टिके रह सकते थे। अपने पापा के बारें में कहा, एक दिन में कई फिल्मों की शूटिंग करते थे और एक सेट से दूसरे सेट के बीच लगातार दौड़-भाग किया करते थे। इससे उन्हें आश्चर्य होता है कि उस समय के लेखक और निर्देशक कितने अच्छे थे, कि एक्टर अपने कैरेक्टर को पकड़े रहते थे।
बता दें कि सनी देओल की अपकमिंग फिल्म चुप 23 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में सनी देओल, दुलकर सलमान और पूजा भट्ट के अलावा अन्य कई कलाकार हैं।