Pradip Mukherjee:बांग्ला फिल्मों के जाने-माने अभिनेता प्रदीप मुखर्जी (Pradip Mukherjee) का सोमवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वो 76 साल के थे। प्रदीप मुखर्जी (Pradip Mukherjee) को सत्यजीत रे की फिल्म ‘जन अरण्य’ में सोमनाथ की भूमिका निभाने के बाद काफी प्रसिद्धि मिली थी।
प्रदीप मुखर्जी (Pradip Mukherjee) विद्या बालन और अर्जुन रामपाल की फिल्म कहानी 2 दुर्गा रानी सिंह में डॉ मैती की भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अभिनय की हर किसी ने जमकर तारीफ की थी। 22 अगस्त को प्रदीप मुखर्जी (Pradip Mukherjee) को फेफड़ों में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार से उनकी हालत बिगड़ने लगी थी और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट देना पड़ा। बीते दो सालों में प्रदीप मुखर्जी (Pradip Mukherjee) दो बार कोरोना वायरस से संक्रमित भी हुए थे।
मुखर्जी के निधन के बाद उनके परिवार में अब पत्नी, बेटा और बेटी बचे हैं। फिल्मों के अलावा प्रदीप मुखर्जी (Pradip Mukherjee) कई थियेटर्स एकेडमी से भी जुड़े हुए थे।