Simi Garewal:महाराष्ट्र में राजनीतिक सियासत में हलचल मची हुई है। मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे की कुर्सी मुश्किल में पड़ गई है। खुद शिवसेना के विधायक और सांसद उद्दव ठाकरे के खिलाफ बागी हो रहे हैं। ठाकरे ने बधुवार को फेसबुक लाइव होकर ये ऐलान कर दिया कि वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। उद्दव ठाकरे सरकारी आवास छोड़कर अपने घर में भी शिफ्ट हो चुके हैं। इसी बीच हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) उद्दव ठाकरे का सपोर्ट करती हुई नजर आयीं। सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) ने कहा, उद्दव ठाकरे को सत्ता का लालच नहीं है।
Because he has no greed for power, he doesn’t play wily political games. It’s rare to find a leader of such dignity & integrity as @uddhavthackeray.
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) June 22, 2022
सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, क्योंकि उन्हें सत्ता का लालच नहीं है। वो राजनीतिक खेल नहीं खेलते। ऐसे गरीमा वाले नेता बहुत मुश्किल से मिलते हैं। सिमी का ये ट्वीट सामने आते ही यूजर्स की खूब प्रतिक्रियायें सामने आने लगीं।
एक यूजर ने लिखा,”गरिमा तो तब ही ताक पर रख दी थी, जब कांग्रेस से गठबंधन किया था और सोनिया गांधी से मिलने गए थे।” दूसरे यूजर ने लिखा, सीएम का पद ही पहले स्थान पर सिद्धांत और गरीमा को रखकर मिला है। एक ने लिखा, अगर उन्हें लालच नहीं है तो साल 2019 में सीएम पद के लिए बीजेपी को धोखा क्यों दिया था।? उनकी खुद की पार्टी के लोग ही उनकी विचारधारा से खुश नहीं हैं। नेता वो होता है जो अपनी पार्टी के सदस्यों को साथ लेकर चलता है। लेकिन वो तो पावर के लिए एनसीपी और कांग्रेस के साथ शामिल हो गए।