Saturday, April 19, 2025
HomeBollywoodदिवाली पर बड़े रोमांटिक हुए रणबीर और आलिया

दिवाली पर बड़े रोमांटिक हुए रणबीर और आलिया

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लव बर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारों में भला किसी से छिपे हुए हैं, क्या ?  एक लंबे वक्त से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। रणबीर कपूर की फैमली में हर फक्शंन या पार्टी तो आलिया के बिना अधूरी ही रहती है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लव बर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारों में भला किसी से छिपे हुए हैं, क्या ?  एक लंबे वक्त से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। रणबीर कपूर की फैमली में हर फक्शंन या पार्टी तो आलिया के बिना अधूरी ही रहती है।

दिवाली के मौके पर भी आलिया और रणबीर को एक साथ स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर दोनों की खूब रोमांटिक फोटोज वायरल हो रही हैं। खास बात तो यह है कि आलिया भट्ट ने पहली बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है।

फोटो में रणबीर ने आलिया को अपनी बाहों में समेटा हुआ है। दोनों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही है। इसके साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘और थोड़ा प्यार।’

इस फोटो के अलावा आलिया भट्ट ने अपनी और भी फोटोज शेयर की है। बता दें कि  दिवाली के मौके पर फिल्मकार और रणबीर के सबसे अच्छे दोस्त अयान मुखर्जी ने काली पूजा का आयोजन किया था। अयान ने इस पूजा में आलिया और रणबीर को आमंत्रित किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular