Rakesh Kumar Died: हिंदी सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन की मशहूर याराना और मिस्टर नटवरलाल जैसी फिल्मों के डॉयेक्टर राकेश कुमार का निधन (Rakesh Kumar Died) हो गया। लंबे वक्त से राकेश कुमार कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। बीते 10 नवंबर को राकेश कुमार अपनी जिंदगी की आखिरी जंग हार गए।
राकेश कुमार को ‘खून पसीना’, ‘दो और दो पांच’, ‘मिस्टर नटवरलाल’ और ‘याराना’ जैसी मशहूर फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता था। राकेश कुमार ने ‘दिल तुझको दिया’, ‘कमांडर’ और ‘कौन जीता कौन हारा’ फिल्में भी प्रोड्यूस की थीं। उनके निधन की खबर सामने आते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। उनके निधन पर परिवार ने 13 नंवबर यानि की आज एक प्रार्थना सभा रखी है।
राकेश कुमार के निधन से अमिताभ बच्चन काफी दुखी हो गए हैं। उन्होंने एक नोट लिखा, लेकिन उदास होने का दिन है। एक और सहयोगी जो खासकर मुझे छोड़कर चला गया है। एक-एक करके सब चले जाते हैं। लेकिन राकेश जैसे कुछ लोग ऐसी छाप छोड़ते हैं जिसे मिटाना या भूलना मुश्किल होता है। स्क्रीन प्ले और निर्देशन की उनकी समझ, क्षण भर में लेखन और निष्पादन और नट्टू और याराना के दौरान शूट पर मजेदार समय। अपने मूल्य में उनका पूरा विश्वास। और जिस सहजता के साथ वो हमें ऑड दिनों पर शूटिंग छोड़ने की अनुमति देते थे, बस हंसी मजाक और उल्लास, मस्ती और आराम करने के लिए। एक सबसे मिलनसार और दयालु इंसान, किसी भी तरह की असुविधा के लिए कदम उठाने के लिए तैयार।
नहीं, मुझे उनके अंतिम संस्कार में जाने में संकोच होगा…क्योंकि मैं एक निष्क्रिय राकेश को सहन नहीं कर पाऊंगा! कहानी और फिल्म के लिए अपने इनोवेटिव आइडियाज से आपने हममें से कई लोगों को प्रसिद्ध बनाया है राकेश। आपको हमेशा याद किया जायेगा।