Tuesday, December 3, 2024
HomeBollywoodUunchai: सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) का हाथ पकड़े नजर आए सलमान खान...

Uunchai: सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) का हाथ पकड़े नजर आए सलमान खान (Salman Khan)

Uunchai:रिलीज होने से पहले मुंबई में बुधवार को फिल्म ऊंचाई (Uunchai) की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस मौके पर अक्षय कुमार, रानी मुखर्जी, काजोल और कंगना रनौत और कई अन्य बॉलीवुड सितारे पहुंचे, लेकिन सलमान की प्रेजेंस काफी स्पेशल रही। सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) और सलमान खान (Salman Khan) की स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिली।

Uunchai:रिलीज होने से पहले मुंबई में बुधवार को फिल्म ऊंचाई (Uunchai) की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस मौके पर अक्षय कुमार, रानी मुखर्जी, काजोल और कंगना रनौत और कई अन्य बॉलीवुड सितारे पहुंचे, लेकिन सलमान की प्रेजेंस काफी स्पेशल रही। सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) और सलमान खान (Salman Khan) की स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिली।

सोशल मीडिया पर सूरज बड़जात्या और सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सूरज और सलमान दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए। दोनों ने एक दूसरे के साथ मिलकर कई फोटोज भी क्लिक करवायी। आपको बता दें कि सूरज बड़जात्या और सलमान खान ने एक साथ मिलकर कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है और फैंस सूरज-सलमान की जोड़ी के फिर से आने की बेसब्री से उम्मीद कर रहे हैं। वहीं ‘ ऊंचाई’ की स्क्रीनिंग के दौरान जैसे ही वे एक रीयूनाइट हुए तो मीडिया से बात करने के दौरान सूरज ने फैंस को गुड न्यूज भी दे दी।

सूरज बड़जात्या ने कहा कि आने वाले वक्त में वो एक बार फिर सलमान खान के साथ मिलकर फिल्म बनायेंगे। सूरज ने मीडिया से कहा कि  प्रेम लौटेगा। सलमान ने कहा, प्रेम वापस आएगा और वह सुनिश्चित करेगा कि उसकी शादी हो जाये। यहां तक ​​कि टाइट ‘प्रेम की शादी’ दर्ज है।

गौरतलब है कि सूरज बड़जात्या और सलमान खान ने मिलकर ‘मैंने प्यार किया’ (1989), ‘हम आपके हैं कौन’ (1994), ‘हम साथ-साथ हैं’ (1999) और ‘प्रेम रतन धन पायो’ (2015) जैसी फिल्मों में काम किया है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular