Big Boss 16: डेंगू से रिकवर होने के बाद सलमान खान अब बिग बॉस वीकेंड वार के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बीते दिनों डेंगू हो जाने के कारण वो शो को होस्ट नहीं कर रहे थे। उनकी अनुपस्थिति में करण जौहर बिग बॉस को होस्ट कर रहे थे। इस बार बिग बॉस का शुक्रवार का एपिसोड काफी स्पेशल होने वाला है। इस एपिसोड में सलमान के साथ उनकी को स्टार और उनकी सबसे अच्छी दोस्त कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं।
कैटरीना बिग बॉस सीजन 16 में अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत का प्रमोशन करने के लिए आयेंगी। सोशल मीडिया बिग बॉस के इस स्पेशल एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि सलमान खान और कैटरीना कैफ टिप-टिप बरसा पानी के रीमेक वर्जन पर जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान कैटरीना कैफ येलो कलर की ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है, वहीं सलमान ने पैंट के साथ ब्लू और व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है। कैटरीना जैसे ही ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस मूव दिखाती हैं वैसे ही सलमान भी उन्हें मैच करने की कोशिश करते नजर आते हैं।
Bhootni Kay on Bigg Boss 16 uff🔥#phonebhoot #katrinakaif pic.twitter.com/i8aEo2iSKl
— PhoneBhoot 4th November☎️👻 (@MsHarleenSahani) October 27, 2022
फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब सलमान और कैटरीना एक बार फिर से मंच पर साथ देखने को मिलेंगे। बता दें कि कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म फोन भूत 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में कैटरीवा, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ भूतनी बनी हुई नजर आयेंगी।
वहीं सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म की बात करें तो टाइगर 3 में दोनों की जोड़ी साथ में नजर आने वाली है। ये फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।