Amitabh Bachchan : रंगों का त्योहार होली को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पत्नी जया बच्चन के साथ तस्वीर शेयर की, जिसमें वो पत्नी के साथ सादगी से होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर होली के मौके पर तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होली पर जया बच्चन को गुलाल लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जया हाथ में गुलाल से भरी थाली लेकर अमिताभ के सामने खड़ी हुई नजर आ रही हैं। अमिताभ बच्चन ने व्हाइट कुर्ता पजामा पहन रखा है और उसके ऊपर पिंक कलर का कोट डाला हुआ है। वहीं जया बच्चन पीले रंग के सलवार-सूट में नजर आ रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा “होली की अनेक अनेक शुभकामनाएं।’ इस तस्वीर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। उनक ये सादगी भरा अंदाज फैंस को खूब भा रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही रनवे 34 (Runway 34) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक सरकारी अधिकारी की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे। फिल्म में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन. रकुलप्रीत सिंह के अलावा बोमन ईरानी, आकांक्षा सिंह, कैरी मिनाटी और अंगीरा धर महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। रनवे 34 अगले महीने 29 अप्रैल 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वो ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ साउथ के सुपरस्टार प्रभास नजर आयेंगे।