Bhumi Pednekar : बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म भक्षक (Bhakshak) की शूटिंग पूरी की है। शाहरुख खान के रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म ‘भक्षक’ ने बीते हफ्ते ही लखनऊ में अपनी शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म को मात्र 39 दिनों में शूट किया गया।
It’s a wrap for Team #Bhakshak from a start-to-end 39-day schedule!
Inspired by true events, we are bringing to you a gritty tale of a heinous crime against women and their quest to seek justice, produced by @RedChilliesEnt and directed by @justpulkit @bhumipednekar pic.twitter.com/odGOl2q240— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) February 21, 2022
इस फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) मुख्य भूमिका निभाती हुईं नजर आने वाली हैं। ये फिल्म बिहार की रस्टिक और उथल-पुथल भरी दुनिया में स्थापित है और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की जमीनी हकीकत को दर्शकों के सामने लाकर रखेगी। फिल्म में भूमि पेडनकर (Bhumi Pednekar) एक पत्रकार की भूमिका निभाती हुईं नजर आयेगीं जो एक सच्ची घटना को सबके सामने लाकर रखती है। इस दौरान उसे खतरों और धमकियों का सामना करना पड़ता है।
View this post on Instagram
फिल्म के बारें में भूमि ने कहा कि “यह एक इमोशनल सफर रहा। एक ऐसी फिल्म जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी और कहानी जो मेरे रोंगटे खड़े कर देती है। न्याय के लिए लड़ने के लिए महिलाओं के एक साथ आने की जबर्दस्त कहानी आपके सामने लाकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। जल्द ही सिनेमाघरों में मिलते हैं।”
भक्षक में भूमि पेडनेकर के अलावा संजय मिश्रा, साईं तम्हनकर और आदित्य श्रीवास्तव भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखेगें।