Luv Ranjan Wedding: फिल्म निर्देशकऔर निर्माता लव रंजन (Luv Ranjan) आज अपनी दोस्त अलीशा वैद (Alisha Vaid) के साथ शादी करने वाले हैं। लव और अलीशा ने अपनी शादी के लिये आगरा को चुना है। आगरा में लव और अलीशा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बीते कल हल्दी की रस्म थी, जिसमें रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव, वरुण शर्मा, कार्तिक आर्यन, रकुलप्रीत सिंह, नुसरत भरुचा समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की।
View this post on Instagram
मेरा जूता है जापानी…पर रणबीर कपूर ने जमकर ठुमके लगाए। आगरा के मिलन बैंड की धुन पर संगीतकार प्रीतम, अभिनेता राजकुमार राव भी थिरकते रहे। लव रंजन (Luv Ranjan) हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने निर्देशक हैं। वो हमेशा ही नये सितारों को अपनी फिल्मों में काम करने का मौका देते हैं। उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘आकाश वाणी’ जैसी कई फिल्में बनाई हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि लव और अलीशा काफी टाइम से रिश्ते में थे लेकिन लॉकडाउन के समय ही इनकी शादी होने वाली थी। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से शादी को पोस्टपोन कर दिया गया था। अब वेडिंग सीजन में इन्होंने भी अपना घर बसाने का प्लान बनाया और घरवालों की मर्जी से शादी की तारीख भी पक्की कर ली।
लव रंजन की अपकमिंग फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं लेकिन फिल्म का आखिरी शेड्यूल पोस्टपोन कर दिया गया था और इस फिल्म की शूटिंग को पोस्टपोन करने की खास वजह थी लव रंजन की शादी। ऐसा कहा जा रहा था कि वो अपनी शादी की वजह से फिल्म की शूटिंग के आखिरी शेड्यूल को शूट नहीं करना चाहते थे। शादी के बाद ही वो इसकी बाकी शूटिंग करेंगे।