Wednesday, April 23, 2025
HomeTVकपिल शर्मा : कपिल शर्मा (kapil sharma) ने किया कंफर्म शो में...

कपिल शर्मा : कपिल शर्मा (kapil sharma) ने किया कंफर्म शो में आयेंगे अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कहा वो मेरे बड़े भाई हैं कभी नाराज नहीं हो सकते

कपिल शर्मा : बॉलीवुड एक्टर (Akshay Kumar) को लेकर खबरें आ रही थीं कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिये द कपिल शर्मा शो में नहीं जायेंगे। बताया जा रहा था कि अक्षय कुमार नाराज थे कि चैनल ने उनकी बात को नहीं माना।  लेकिन अब कपिल शर्मा (kapil sharma) ने कंफर्म कर दिया है कि अक्षय कुमार शो में आयेंगे।

कपिल शर्मा : बॉलीवुड एक्टर (Akshay Kumar) को लेकर खबरें आ रही थीं कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिये द कपिल शर्मा शो में नहीं जायेंगे। बताया जा रहा था कि अक्षय कुमार नाराज थे कि चैनल ने उनकी बात को नहीं माना।  लेकिन अब कपिल शर्मा (kapil sharma) ने कंफर्म कर दिया है कि अक्षय कुमार शो में आयेंगे।

कपिल शर्मा ने ट्वीट करके लिखा, ‘मेरे प्यारे दोस्तों, मैंने मीडिया में आईं कई खबरें देखीं और पढ़ीं, जो मेरे और अक्षय पाजी के बारे में थी। मैंने पाजी से बात कर ली है और सब सुलह कर लिया है। सब मिस कम्यूनिकेशन था। अब सब ठीक हो गया है। हम बहुत जल्द मिलकर बच्चन पांडे का एपिसोड शूट करेंगे। वह मेरे बड़े भाई हैं और वह मुझसे कभी भी नाराज नहीं हो सकते। थैंक यू।’

खबरें थीं कि बीते दिनों अक्षय कुमार आखिरी बार अपनी फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में आये थे। इस दौरान उन्होंने शो की टीम और कपिल के साथ जमकर हंसी ठिठोली की थी। इस एपिसोड में कपिल ने अक्षय कुमार से पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू को लेकर मजाक में एक सवाल पूछा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने चैनल से अनुरोध किया था कि वह इस हिस्से को प्रसारित न करें।

अक्षय कुमार ने चैनल से कहा था कि ये क्लिप शो में प्रसारित नहीं की जाये। चैनल ने अक्षय कुमार की ये बात भी मान ली थी। लेकिन कुछ वक्त के बाद सोशल मीडिया पर ये क्लिप वायरल हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular