Friday, April 25, 2025
HomeBollywoodवहिदा रहमान : जब वहिदा रहमान (Waheeda Rehman) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh...

वहिदा रहमान : जब वहिदा रहमान (Waheeda Rehman) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को जड़ दिया था थप्पड़, पहले ही दी थी सावधान रहने की चेतावनी

वहिदा रहमान : आज वहिदा रहमान (Waheeda Rehman) अपना 84वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वहिदा रहमान (Waheeda Rehman) के साथ कई सुपरस्टार्स ने काम किया। इन में से एक ही हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)। इस खास मौके पर आज उनकी और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ा एक किस्सा शेयर कर रहे हैं।

वहिदा रहमान : आज वहिदा रहमान (Waheeda Rehman) अपना 84वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वहिदा रहमान (Waheeda Rehman) के साथ कई सुपरस्टार्स ने काम किया। इन में से एक ही हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)। इस खास मौके पर आज उनकी और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ा एक किस्सा शेयर कर रहे हैं।

जब फिल्म सेट पर वहिदा रहमान (Waheeda Rehman) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। ये किस्सा रेश्मा और शेरा फिल्म की शूटिंग के दौरान का है। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक फिल्म के सीन में वहिदा रहमान को अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़ मारना था।

मजाक में वहिदा रहमान ने पहले ही अमिताभ बच्चन तो सावधान रहने के लिये कह दिया था। तैयार रहना मैं आपको जोरदार थप्पड़ लगाने वाली हूं। जो बात वहीदा (Waheeda) ने मजाक में कही थी वो सच हो गई थी। जब सीन खत्म हुआ तो हर किसी को पता चला कि ये थप्पड़ रियल था। सीन खत्म होते ही वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) के पास अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जाकर बोले- काफी अच्छा था वहीदा जी।

इसके बाद ये दिलचस्प किस्सा काफी चर्चित हो गया। वहीदा रहमान ने भी एक बार कपिल शर्मा शो के दौरान ये किस्सा बताया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular