Thursday, November 7, 2024
HomeBollywoodप्रीति जिंटा : बच्चों की नैपिकन बदलते हुए प्रीति जिंटा (Preity Zinta)...

प्रीति जिंटा : बच्चों की नैपिकन बदलते हुए प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे  

प्रीति जिंटा : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने हाल ही में अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के लिये ये बर्थडे काफी खास रहा क्योंकि इस बार उन्होंने अपने दोनों बच्चों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। प्रीति ने जॉगर्स पहन कर ही अपना बर्थडे केक काटा।

प्रीति जिंटा : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने हाल ही में अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के लिये ये बर्थडे काफी खास रहा क्योंकि इस बार उन्होंने अपने दोनों बच्चों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। प्रीति ने जॉगर्स पहन कर ही अपना बर्थडे केक काटा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्रीति ऑरेंज कलर का जॉगर्स पहने हुए नजर आ रही हैं। टेबल पर केक रखा हुआ है और रुम में हो रहे डेकोरेशन के बीच प्रीति बहुत खूबसूरत लग रही हैं। प्रीति जिंटा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सभी को थैंक्यू मुझे बर्थडे विश और प्यार भेजने के लिए।  यह बर्थडे किसी दूसरे बर्थडे जैसा नहीं था। हम घर पर रहे और ज्यादातर वक्त सफाई करते और बच्चों के के लिए दूध के बोतल स्टेरलाइज करते बिताया। फिर उन्हें फीड करते, बर्प करते और उनकी नैपीज चेंज करते समय न‍िकल गया।

मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं ये सब बता रही हूं पर मुझे अच्छे कपड़े और थोड़ा संवरने का समय भी नहीं मिला। इन सबके बावजूद ये बर्थडे स्पेशल था क्योंक‍ि मेरे नन्हे बच्चे मेरे साथ थे और यह बस एक फैमिली अफेयर था।

फैंस प्रीति की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। भले ही प्रीति जिंटा ने कोई मेकअप ना किया हो लेकिन इसके बावजूद बहुत खूबसूरत दिख रही हैं।

बता दें कि नवंबर 2021 में प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ के मम्मी-पापा बने हैं। शादी के 5 सालों के बाद सरोगेसी के जरिये जुड़वा बच्चे हुए हैं। प्रीति जिंटा ने अपनी मम्मी बनने की खुशी सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ शेयर की थी। उन्होंने अपने दोनों बच्चों का नाम जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ बताया था।  इस पोस्ट में प्रीति ने डॉक्टर्स, नर्सेज और सरोगेस मदर का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular