आम्रपाली दुबे : भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहलाने वाली और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली आम्रपाली दुबे आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनकी अदाओं, ठुमकों और खूबसूरती पर पूरे यूपी-बिहार के दर्शक दीवाने हैं। लेकिन आम्रापाली का दिल जिसके लिये धड़कता है वो हैं निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। अक्सर फिल्मों में दोनों साथ में नजर आते हैं।
आम्रपाली दुबे के बर्थडे पर निरहुआ ने कही अपने दिल की बात
आम्रपाली के बर्थडे पर निरहुआ ने अपने इंस्टग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें के साथ वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने वीडियो कॉल का भी स्क्रीन शॉट शेयर किया है, जिसमें वो आम्रपाली के साथ बातें कर रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक चल रहा है, मैं जिस दिन भुला दूं..तेरा प्यार दिल से, वो दिन आखिरी हो मेरी जिंदगी का। इसके साथ ही निरहुआ ने लिखा है- हैप्पी बर्थडे प्रिसेंस…
View this post on Instagram
दूसरे वीडियो में उन्होंने लिखा है, ‘स्वप्न सुंदरी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सपना के रानी आम्रपाली दुबे को जन्मदिन की अनन्त बधाइयां हैप्पी बर्थडे, गॉड ब्लेस यू। जियत रहा खुश रहा स्वस्थ रहा मस्त रहा किसी भी चीज से सबसे ज्यादा आपको प्यार करते हैं।’
View this post on Instagram
आम्रपाली पोस्ट पर निरहुआ का आभार जताया औऱ कमेंट करते हुए लिखा-‘थैंक यू सो मच दीनू, लाइक ऑलवेज।
View this post on Instagram
20 फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी
आम्रपाली दुबे ने अपने करियर में 25 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 20 फिल्में तो उन्होंने निरहुआ के साथ ही की है। फिल्मों के अलावा भी दोनों को हमेशा साथ देखा जाता है। निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव अपनी पत्नी के साथ तो बहुत कम ही नजर आते हैं लेकिन आम्रपाली दुबे के साथ उन्हें हमेशा स्पॉट किया जाता है। वैसे भी भोजपुरी इंडस्ट्री में दोनों के अफेयर के चर्चें काफी मशहूर है।