Monday, November 4, 2024
HomeBollywoodविक्की-कैटरीना : दूर होकर भी पास आये विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

विक्की-कैटरीना : दूर होकर भी पास आये विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

विक्की-कैटरीना : न्यूली मैरिड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद अपने कामों में बिजी हो गये हैं। शादी के चंद दिनों बाद ही विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म लुका-छुपी 2 की शूटिंग के लिये इंदौर में हैं। वहीं कैटरीना कैफ घर में हैं। हाल ये है कि नई-नई शादी होने के बाद भी कपल एक साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पा रहा है। हाल ही में कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ का बर्थडे हुआ। इस मौके पर कैटरीना और विक्की ने वर्चुएल तरीके से इसाबेल का बर्थडे सेलिब्रेट किया।

विक्की-कैटरीना : स्क्रीन शॉट हो रहा है वायरल

कैटरीना कैफ ने एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘हैप्पी हैप्पी हैप्पीएस्ट इसाबेल कैफ। यह साल तुम्हारें जीवन में खुशियां लायेगा।’ तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि कैटरीना, विक्की, सनी, इसाबेल और एक और दोस्त वीडियो कॉल पर अलग-अलग जगहों से चैट करते नजर आ रहे हैं।

विक्की कौशल ने साली इसाबेल को किया विश

विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में साली इसाबेल को विश किया है। उन्होंने इसाबेल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, इसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आज पार्टी करने का सबसे शानदार समय है।’ उसके जवाब में उन्होंने लिखा, ‘धन्यवाद।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isabelle Kaif (@isakaif)

RELATED ARTICLES

Most Popular