अजय देवगन : साल 2015 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म दृश्यम को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में अजय देवगन ने एक मजबूर पिता का किरदार निभाया था। साल 2021 में ही फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया गया था। लेकिन फिल्म फ्लोर में जाने से पहले ही ये फिल्म विवादों में फंस गई है।
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 को लेकर क्यों हुआ विवाद
दृश्यम 2 के मेकर्स के बीच आपसी विवाद उलझ गई है। दृश्यम’ के निर्माता कुमार मंगत के बेटे अभिषेक इसका दूसरा भाग डायरेक्ट करेंगे। बातचीत के दौरान अभिषेक ने बताया कि, दृश्यम को उनके पिता कुमार मंगत ने वायकॉम मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाया था। वायकॉम मोशन पिक्चर्स अब इस बात से नाराज है कि, कुमार मंगत उनके बिना ही ‘दृश्यम 2’ की प्लानिंग कर रहे हैं।
अब विवाद के सुलझने के बाद ही शुरु होगी फिल्म
अभिषेक ने बताया कि जब तक बैनर्स के बीच विवाद निपट नहीं जाता है। तब फिल्म आगे नहीं बढ़ेगी। विवाद खत्म होने के बाद ही फिल्म की शूटिंग शुरु की जायेगी। बता दें कि अजय देवगन, इशिता दत्ता और तबू नजर आयेगीं।
View this post on Instagram