Wednesday, April 30, 2025
HomeTVबिग बॉस 15 : 15 घंटे पोल पर खड़े रहने से देवोलीना...

बिग बॉस 15 : 15 घंटे पोल पर खड़े रहने से देवोलीना और रश्मि ने पैंट में किया टॉयलेट

बिग बॉस 15 : कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला रिएलिटी शो बिग बॉस हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है। बिग बॉस सीजन 15 जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वो और भी रोमांचक होता जा रहा है। बैक टू बैक टॉस्क जीतने के लिये प्रतिभागी अपनी जी जान लगा रहे हैं। बीते एपिसोड में तो देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई ने टॉस्क पूरा करने के लिये कमाल कर दिया। दोनों 15 घंटे तक लगातार पोल के सहारे खड़ी रहीं। इस दौरान उन्हें अन्य प्रतिभागियों ने हटाने के लिये खूब टॉर्चर किया लेकिन वो टस-मस नहीं हुईं।

बिग बॉस 15 : देवोलीना भट्टाचार्जी ने पैंट में किया टॉयलेट

इस दौरान देवोलीना भट्टाचार्ज और रश्मि देसाई के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। दोनों की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। इस दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी का तो पैंट में टॉयलेट भी निकल गया। ऐसा करने से पहले देवोलीना ने प्रतीक को कहा कि वो उनके ऊपर पानी डाले। इसके बाद देवोलीना ने पोल पर खड़े-खड़े टॉयलेट कर दी । बार बार पानी से भीगने की वजह से देवोलीना भट्टाचार्जी की हालत काफी खराब हो गई। वहीं रश्मि देसाई भी चास्क में अपना शत प्रतिशत देती नजर आईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रश्मि को मिल रहा है ज्यादा सपोर्ट

सोशल मीडिया पर देवोलीना भट्टाचार्जी से ज्यादा रश्मि देसाई को सपोर्ट मिल रहा है। ट्विटर पर RECORD SETTER RASHAMI ट्रेंड कराया जा रहा है। वहीं देवोलीना के फैंस TASK ACER DEVOLEENA ट्रेंड करा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular