Gehraiyaan teaser : बॉलीवुड की मस्तानी गर्ल दीपिका पादुकोण ने अपनी अपकमिंग फिल्म गहराइंया (Gehraiyaan) के टीजर से सबको हैरान कर दिया है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण सिद्धांत चतुर्वेंदी के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म में दीपिका और सिद्धांत चतुर्वेंदी के अलावा अनन्या पांडे भी हैं।
View this post on Instagram
Gehraiyaan : दीपिका का हॉट और सिजलिंग लुक
दीपिका पादुकोण ने आज अपने इंस्टा पेज फिल्म का टीजर शेयर किया है। टीजर की शुरुआत में देखा जा सकता है कि सिद्धांत दीपिका के घर का दरवाजा खटखटाते हैं और इसके बाद फिर दीपिका दरवाजा खोलती हैं जिसके बाद दोनों के बीच शैडो में एक किसिंग सीन दिखाया जाता है। टीजर में एक और जगह समुंद्र किनारे बैठे सिद्धांत और दीपिका पादुकोण के बीच किसिंग सीन देखने को मिल रहा है। दीपिका इसमें सिद्धांत के साथ बिकानी में नजर आ रही हैं। वहीं टीजर में अनन्या पांडे और धैर्य कारवा की भी झलक देखने को मिली है।
View this post on Instagram
दीपिका ने अपने इंस्टा पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरे दिल का एक टुकड़ा।
टीजर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आग लगा दी है
सर्दी के इस मौसम में टीजर में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी का लिपलॉक सीन ने आग लगा दी है। लंबे वक्त के बाद दीपिका का इतना हॉट लुक देखकर फैंस के पसीने छूटने लगे हैं।
फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेंदी के अलावा अनन्या पांडे, धैर्य कारवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेंदी की हॉट कमेस्ट्री को देखकर दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
बता दें कि ये फिल्म 25 जनवरी, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। बीते साल कोरोना काल के दौर में फिल्म की शूटिंग गोवा, मुंबई और अलीबाग में हो गई थी।