Saturday, April 20, 2024
HomeInterviewअभिषेक बच्चन : महानायक के बेटे होने के बावजूद अभिषेक बच्चन के...

अभिषेक बच्चन : महानायक के बेटे होने के बावजूद अभिषेक बच्चन के साथ इंडस्ट्री में क्यों हुआ भेदभाव

अभिषेक बच्चन : अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे हैं। अभिषेक पिछले 2 दशकों से बॉलीवुड का हिस्सा बना हुए हैं। लेकिन महानायक के बेट होने के बावजूद उनके साथ इंडस्ट्री में बहुत भेदभाव हुआ। कितनी बार तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। खुद अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दर्द को बयां करा।

अभिषेक बच्चन : अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे हैं। अभिषेक पिछले 2 दशकों से बॉलीवुड का हिस्सा बना हुए हैं। लेकिन महानायक के बेट होने के बावजूद उनके साथ इंडस्ट्री में बहुत भेदभाव हुआ। कितनी बार तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। खुद अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दर्द को बयां करा।

अभिषेक बच्चन : अभिषेक बच्चन ने बयां किया अपना दर्द

एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपने स्ट्रगल और करियर को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मेरे लिये इंडस्ट्री की ये 21 सालों का सफर इतना आसान नहीं रहा। मुझे बहुत स्ट्रगल का सामना करना पड़ा। मेरा दिल बहुत टूटा है। अभिषेक ने बताया कि एक बार पब्लिक इंवेट में हिस्सा बना था। वहां एक बड़े स्टार के लिये मुझे कहा गया कि आप ये कुर्सी छोड़ कर पीछे वाली कुर्सी पर जाकर बैठ जाइये। यह सब एक शोबिज का हिस्सा है। जब तक आपके पास काम है, तो आपकी इज्जत होती है वरना नहीं।

लेकिन आप कुछ नहीं सकते हैं बस इतना ही कर सकते हैं कि खुद से ये वादा करें कि मुझे इतनी मेहनत करनी है कि मुझे पिछली नहीं बल्कि आगे की कुर्सी पर बैठना है।

बिना बताये ही अभिषेक को फिल्मों से रिप्लेस किया गया

अभिषेक बच्चन ने बताया कि कितनी बार तो ऐसा हुआ कि उन्हें बिना बताये ही फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया। उन्होंने कहा कि एक बार मुझे फिल्म से हटाया गया और बताया भी नहीं और जब मैं शूटिंग पर पहुंचा तो मैंने देखा कोई और एक्टर मेरा सीन शूट कर रहा है। मैं बस वहां से फिर चला आया। मुझे फिल्मों से निकाला गया और तो और लोग मेरा फोन नहीं उठाते थे और मुझे लगता है यह नॉर्मल है, हर एक्टर को इस फेज से गुजरना होता है। मेरे पिता भी ऐसे दिन देख चुके हैं।

अभिषेक की फिल्में

अभिषेक बच्चन की फिल्मों की बात की जायें तो उन्होंने अपने करियर में कई सफल फिल्में दी हैं। जैसे धूम, धूम 2, गुरु, बंटी बबली, दिल्ली 6, दोस्ताना, द बिग बुल। हाल ही में अभिषेक क्राइम-थ्रिलर ‘बॉब बिस्वास में नजर आये इस फिल्म में अभिषेक की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई। आने वाले दिनों में वो दसवीं और ब्रीदः इनटू द शैडोज 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular