बीते दिनों ही अमेजन प्राइम पर नुसरत भरुचा अभिनीत हॉरर फिल्म छोरी रलीज हुई थी। इस फिल्म में नुसरत के अभिनय को काफी सराहा गया। दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई। अब छोरी 2 को लेकर भी अनाउंसमेंट कर दी गई है।
एक बार फिर नुसरत भरुचा और विशाल फुरिया की जोड़ी छोरी 2 में दिखाई देगी। फिल्म की सफलता को देखते हुए इसका सीक्वल बनाने का फैसला लिया गया है। आज टी सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके ये जानकारी दी है कि मेकर्स जल्द ही छोरी 2 का सीक्वल लेकर आने वाले है। टी सीरीज की ओर से एक मोशन पोस्टर रिलीज किया है जिसमें पहले की तरह बैकग्राउंड में छोटी माई की आवाज सुनाई दे रही हैं और उस पर लिखा है,‘डर एक बार फिर लौटेगा, छोरी 2’ ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी।
View this post on Instagram
विशाल फुरिया ने कहा है कि वो फिल्म के पार्ट के साथ फिल्म की कहानी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए बहुत एक्साइटेंड हैं। मैंने ‘छोरी’ को हमेशा मल्टीपल फिल्म फ्रेंचाजी के रूप में देखा है। जब हम अपने पहले हिस्से की शूटिंग कर ली थी तभी सोच लिया था सीक्वल को बनायेंगे। ‘छोरी’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। मैं प्रतिभाशाली नुसरत और मेरे प्रोड्यूसर और सपोर्टिव टीम के साथ फिर से काम करने के लिए एक्साइटेड हूं।