Tuesday, March 25, 2025
HomeMoviesविद्या बालन की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग हुई पूरी

विद्या बालन की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग हुई पूरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में विद्या बालन के अलावा इलियाना डिक्रूज, प्रतीक गांधी और हॉलीवुड के स्टार सेंथिल राममूर्ति भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में विद्या बालन के अलावा इलियाना डिक्रूज, प्रतीक गांधी और हॉलीवुड के स्टार सेंथिल राममूर्ति भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

हाल ही में विद्या बालन ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर के साथ पोस्ट डालते हुए फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर खुशी जताई है। शेयर की गई तस्वीर में विद्या और प्रतीक गांधी हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

फिल्म की शूटिंग कुछ हफ्ते पहले ही मुंबई और ऊंटी की हसीन वादियों में शरु हुई थी, जो अब पूरी हो चुकी है।  इस बिना टाइटल वाली फिल्म को साल 2022 की सबसे बेहतरीन ‘डेट मूवी’ में से एक बताया जा रहा है। फिल्म एक लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी।

एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के निर्माता दमदार कलाकारों, बेहतर स्क्रिप्ट और निर्देशक के साथ अप्लॉज़ और एलिप्सिस इस मल्टी-स्टारर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि इससे पहले एलिप्सिस एंटरटेनमेंट ने नीरजा’, ‘तुम्हारी सुलु’ और ‘व्हाई चीट इंडिया’ जैसी फिल्में दर्ज हैं और तापसी पन्नू की फिल्म ‘लूप लपेटा’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं।

फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular