बीते 15 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी हुई थी। सोशल मीडिया पर कपल की शादी की तस्वीरों ने खूब धूम मचाई थी। अब राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर मानो आग लगा दी है।
View this post on Instagram
राजकुमार ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों गीली मिट्टी और घास पर लेटे हुए हैं। पत्रलेखा ने बिकिनी पहनी हुई है। वहीं राजकुमार शर्टलेस हैं। ऐसा लग रहा है जैसे दोनों बारिश का मजा ले रहे हैं। इसके साथ ही राजकुमार ने अपनी शादी की भी एक तस्वीर शेयर की है।
तस्वीरों को कैप्शन में लिखा है, ‘मेरा यार, मेरा प्यार तुम, मेरा दिल भी तुम, दिलदार तुम @patralekha एक महीना हो चुका है।’ इसके साथ ही उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी बनाया है।