Thursday, September 19, 2024
HomeBollywoodजब 3 मिनट तक continue एक दूसरे को किस करते रह...

जब 3 मिनट तक continue एक दूसरे को किस करते रह गये कैटरीना और ऋतिक

ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की फिल्म जिंदगी ना दोबारा को खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में फरहान अख्तर, कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, कल्कि केक्लां और अभय देओल जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी। 11 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म को आज भी पसंद किया जाता है।

ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की फिल्म जिंदगी ना दोबारा को खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में फरहान अख्तर, कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, कल्कि केक्लां और अभय देओल जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी। 11 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म को आज भी पसंद किया जाता है।

लेकिन इस फिल्म में अगर सबसे ज्यादा चर्चा हुई तो वो थी कैटरीना और ऋतिक रोशन के किसिंग सीन की। आपको याद अगर आपने फिल्म देखी होगी तो ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर कार से जा रहे होते हैं तो कैटरीना बाइक से उनका पीछा करती है। इसके बाद  ऋतिक कार से उतरते हैं और कैटरीना उन्हें किस करने लग जाती है।

बताया जाता है कि ये किसिंग सीन 3 मिनट का लंबा था। लेकिन बाद में एडिट करके इसे छोटा किया गया था। फिल्म में कैटरीना और विक्की की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था। फिल्म को कई अवार्ड्स मिले थे और इसमें किरदार निभाने वाले सितारों को भी अवार्ड्स दिये गये थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular