हेमा मालिनी और धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के मशहूर स्टार हैं। दोनों की लव स्टोरी तो हर किसी को पसंद हैं। दोनों की जोड़ी को फिल्मी पर्दें से लेकर असल जिदंगी में भी काफी पसंद किया गया। ये तो हम सभी जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले ही धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी। लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्हें हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और मशहूर अदाकारा लोगों की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से प्यार हो गया। हेमा मालिनी की खूबसूरती देख ये पंजाबी मुंडा तो अपना दिल हार बैठा।
शोले फिल्म तक दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। हर तरह हेमा और धर्मेंद्र के प्यार के किस्से होने लगे। लोगों को दोनों की जोड़ी तो काफी पसंद थी लेकिन धर्मेंद्र पहले से शादी-शुदा थे। इसलिये बातें होने लगी की शादीशुदा होने के बावजूद धर्मेंद्र हेमा से कैसे प्यार कर सकते हैं। अब हेमा मालिनी के परिवारवालों को भी धर्मेंद्र और उनके प्यार की भनक लग गई।
एक तो धर्मेंद्र पहले से शादी शुदा और बाल-बच्चों वाले थे। ऊपर से वो पंजाबी। इसलिये हेमा मालिनी के परिवारवालों को दोनों का ये रिश्ता रास नहीं आया। ऐसे में हेमा मालिनी जब-जब फिल्मों की शूटिंग पर आती तो उनके साथ कभी सेट पर उनकी मां, मौसी या रिश्ते का कोई भाई पहुंच ही जाते। ऐसे में धर्मेंद्र और हेमा का मिलना-जुलना बंद हो गया। दोनों मानों नजरबंद हो गये थे।
ऐसे में धर्मेंद्र के दिमाग में एक प्लान आया। वो हेमा के साथ जिस-जिस फिल्म में काम कर रहे होते थे उसके कैमरामैन को आसानी से पटा लेते थे। अब फिल्मों में जो-जो रोमांटिक सीन करना होता था। उसका बार-बार कैमरामैन से रिटेक करवा लेते थे। कैमरामैन कोई ना कोई बहाना बनाकर बार-बार उस सीन को रिटेक करवाता।
जब धर्मेंद्र को सीन को रिटेक करवाना होता तो धीरे से अपने कान को छू लेते तो कैमरामैन समझ जाता और सीन को रिटेक करवा देता था। जब उन्हें सीन को ओके करवाना होता तो धर्मेंद्र अपनी नाक को सहलाने लगते तो कैमरामैन फिर सीन को ओके करवा देता था।
धर्मेंद्र को हेमा के साथ एक सीन को रिटेक करवाने के लिये कैमरामैन को 100 रुपये की रिश्वत देनी होती थी। अगर सीन 5 बार रिटेक होता तो धर्मेंद्र को कैमरामैन को 500 रुपये देने होते थे। बता दें कि शोले फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा को पेड़ से आम तोड़ने का जो सीन था। उसको धर्मेंद्र ने 10 से ज्यादा बार रिटेक करवाया था। हेमा धर्मेंद्र की इस शरारत के बारें में जानती थीं। लेकिन वो चुपचाप सीन को बार-बार कर लेती थीं। हेमा की मां या मौसी जो भी सेट पर मौजूद रहती थीं उन्हें तो यही लगता था कि सीन ठीक से नहीं हुआ इसलिये बार-बार रिटेक हो रहा है। ऐसे में धर्मेंद्र हेमा के परिवारवालों के सामने ही उनके साथ रोमांस कर लेते थे।