आखिरकार अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी बिहार में प्रचलित पकड़वा शादी पर आधारित है।
तमिल लड़के धनुष की जबरदस्ती पकड़कर बिहार की लड़की सारा अली खान से शादी करवा दी जाती है। ये दोनों ही इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं रहते हैं। सारा पहले से ही अक्षय कुमार से प्यार करती है। लेकिन धनुष के साथ रहते-रहते सारा को धनुष से भी प्यार हो जाता है। सारा ना तो अक्षय कुमार को खोना चाहती है और ना ही धनुष को।
फिल्म क्रिसमस के मौके पर 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।